यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 15-07-2021
हिन्दी फिल्म गुगली गुम है का गीत आजादियां शुक्रवार को रिलीज होगा। बॉलीवुड के मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान और शिल्पा सरोच से इसे अपनी आवाज दी है। यह गीत संगीत प्रेमियों को बेहद पसंद आएगा। आजादियां गीत के बोल लिखे हैं रमन रघुवंशी ने और इसे संगीत दिया है सुकुमार दत्ता ने।
फिल्म गुगली गुम है के लेखक, निर्माता और निर्देशक अजय के सकलानी ने बताया कि गुगली गुम है उनकी पहली हिन्दी फिल्म है। उन्हें उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के अधिकांश दृश्य धर्मशाला में शूट किए गए हैं और हिमाचल के लोगों को इसमें अपनापन नजर आएगा।
उन्होंने कहा कि इस फिल्म में पाश्र्व गायक मोहित चौहान और शिल्पा सरोच ने अपनी आवाज दी है। इसके आजादियां गीत के बोल रमन रघुवंशी लिखे हैं, जबकि एक अन्य गीत के बोल शिल्पा सरोच ने लिखे।
फिल्म के निर्माता निर्देशक अजय के. सकलानी ने फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म में रक्षा कुमावत, मृदुल राज आनंद, मोहित बट्टू और मुकेश लाकटा मुख्य किरदार में नजर आएंगे।
सकलानी ने बताया कि फिल्म की कहानी में एक कपल शौर्य और गुगली घूमने के लिए धर्मशाला आते हैं। यहां वह पहाड़ों की खूबसूरती के मुरीद हो जाते हैं। अपने गाइड के बिना बताए ही वह ट्रैकिंग के लिए निकल पड़ते हैं।
ट्रैकिंग करते समय शौर्य पहाड़ से गिर जाता है और ढांक में फंस जाता है। वह घायल हो जाता है और गुगली उसे बाहर निकालने और उस तक पानी पहुंचाने की नाकाम कोशिश करती है। जहां शौर्य गिरा है, वहां एक गुफा है और वह अपने को बचाने के लिए किसी तरह गुफा के भीतर प्रवेश करता है। गुफा में एक साया नजर आता है और वह बहुत घबरा जाता है
। उधर, उनका गाइड हर जगह पूछता है गुगली को देखा, गुगली को देखा। गुगली क्या शौर्य को बचा पाती है। गाइड को गुगली मिलती है या नहीं। सकलानी ने बताया कि फिल्म के अधिकांश दृश्य धौलाधार की प्राकृतिक वादियों में शूट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस फिल्म को ऑन शिमारू, एयरटेल एक्सट्रीम और वीआई मूवीज पर देखा जा सकता है। इसका संगीत इनबॉक्स म्यूजिक, जियो, अमेज़न समेत अन्य पर उपलब्ध है।
सकलानी ने बताया कि वह मूलत: मंडी जिला के धर्मपुर विस क्षेत्र के हैं और इससे पहले हिमाचली बोली में बनी फिल्म सांझ भी बना चुके हैं। यह पहली फिल्म है, जो हिमाचली बोली में होने के बावजूद देश में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म भी लोगों को पसंद आएगी। इसमें फीमेल सिंगर व लेखक शिल्पा सरोच हमीरपुर से, रमन रघुवंशी चन्हालग, सिरमौर से और कलाकार मुकेश लाकटा शिमला जिला से संबंध रखते हैं।
रमन रघुवंशी ने बताया कि वह बेहद खुश है कि हिन्दी फिल्म में उनका पहला गीत का 16 जुलाई को संगीत प्रेमियों के लिए आ रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आधा दर्जन फिल्मों के लिए गीत लिखे हैं, वो भी शीघ्र आएंगे।