कालाअंब में रोलर फ्लोर मिल , कुल्लू में आर्गेनिक खाद की फैक्टरी लगाएगा हिमफेड :  गणेश दत्त 

हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि हिमफेड कुल्लू में आर्गेनिक खाद की फैक्टरी लगाएगा। इसके अलावा नालागढ़ या कालाअंब में रोलर फ्लोर मिल लगाने का फैसला लिया है

कालाअंब में रोलर फ्लोर मिल , कुल्लू में आर्गेनिक खाद की फैक्टरी लगाएगा हिमफेड :  गणेश दत्त 

 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-03-2022
 
हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि हिमफेड कुल्लू में आर्गेनिक खाद की फैक्टरी लगाएगा। इसके अलावा नालागढ़ या कालाअंब में रोलर फ्लोर मिल लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश में गेहूं की खरीद करने के बाद सरकार गेहूं की पिसाई निजी क्षेत्र में कराती है। इससे हिमफेड का कारोबार भी बढ़ेगा। वर्ष 2020-2021 में 11.75 करोड़ का सकल लाभ और 5.78 लाख का शुद्ध लाभ हिमफेड ने अर्जित किया है। 
 
हिमफेड सरकार की एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है, जो किसानों-बागवानों के लिए खाद कृषि उपकरण, स्प्रे ऑयल, ग्रास कटर को उपलब्ध करवाता है। गत साल हिमफेड ने 192 करोड़ का व्यवसाय किया है। हिमफेड केमिकल खादों के अलावा ऑर्गेनिक खादों का अधिक से अधिक उपयोग करने के लिए किसान बागवानों को प्रेरित करेगा। इस दौरान हिमफेड में उत्कृष्ट कार्य करने वाले दो कर्मचारियों ठियोग के बालक राम और कनिष्ठ भंडार पालक सीमा ठाकुर को सम्मानित किया गया।