कॉलेज खुलते ही महाविद्यालयों में लौटी रौनक, कोरोना की गाइडलाइन का हो रहा पालन
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 09-01-2021
प्रदेश भर मे लगभग एक साल बाद 8 फरवरी से महाविद्यालय खुल गए हैं। जिससे महाविद्यालय के परिसर मे रौनक देखने को मिली। इसी के तहत पांवटा साहिब के गुरुगोविंद सिंह जी महाविद्यालय मे छात्रों संग अध्यापकों मे भी एक नया उत्साह देखने को मिला।
छात्रों से बातचीत मे उन्होंने बताया कि हम कॉलेज के खुलने से बेहद खुश है और साथ ही हम चाहते है की परीक्षा होने तक अब लगातार कॉलेजों मे कक्षाएं लगायी जाए।
बात करें अगर कोरोना को लेकर व्यस्थाओं की तो स्थानीय प्राध्यापकों ने बताया कि कोरोना के सभी दिशा निर्देशों को पूर्ण रूप से अपनाया जा रहा है।
मास्क अनिवार्य है साथ ही मुख्य द्वार पर सामाजिक दूरी को ध्यान मे रखते हुए छात्रों सहित प्राध्यापकों के लिए भी सेनिटाइजर की व्यवस्था है।
प्राध्यापकों ने बताया कि पचास फीसदी छात्र आ रहे है साथ ही सभी के लिए बैठने की व्यवस्था भी उचित ढंग से की गई है। महाविद्यालय के खुलने से पूर्व ही प्रशासन द्वारा सभी कमरों तथा परिसर को सेनिटाइज किया गया।
इसी कड़ी मे महाविद्यालय की प्रधानाचार्या वीना राठौर ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी परंतु छात्रों के प्रैक्टिकल ऑफलाइन करवाये जाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन पूर्ण रूप से छात्रों के परीक्षा तथा कोरोना महामारी के लिए पूरी तरह सतर्क है।