कॉलेज में "स्पोर्ट्स एंड कल्चरल" कोटा खत्म करना युवाओं को खेल से दूर करने जैसा : एवीबीपी 

कॉलेज में

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   26-07-2021

वर्तमान समय में टोक्यो ओलंपिक्स चला है विश्व भर के खिलाड़ी वहां अपनी खेल की क्षमता और प्रतिभा का हुन्नर दिखा रहे है, ऐसे समय में सभी देशों की निगाहें अपने देश की जीत को लेकर उत्सुकता और रुचि देखने को मिलती है। 

इसी पटल में भारत देश भी अनेकों खेल क्षेत्र में अपना दम दिखाने का काम कर रहा है हर भारतीय की नजर अपने खिलाड़ियों पर है आज पहले ही दिन भारत ने हॉकी में जीत हासिल की है और वेट लिफ्टिंग में पदक हासिल किया है विजय के इस पल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक देशवासी को शुभकामनाएं प्रेषित करती है।

भारत देश ने खेल के क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से विश्वभर में कई कीर्तिमान स्थापित किए है अनेकों पदक देश के गौरव के लिए जीते है। हिमाचल प्रदेश के युवा भी टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेते हुए देश का मान बढ़ाने में भूमिका निभा रहे है और प्रत्येक प्रदेशवासी को खुशी की बात है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री विक्रांत ने कहा कि हिमाचल के महाविद्यालयों में 26 जुलाई से एडमिशन शुरू होने जा रही है जो पिछले वर्ष के मुताबिक भिन्न प्रक्रिया और भिन्न आधार के माध्यम से हो रही है पिछले वर्ष तक रोस्टर 120 के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया प्रशासन और विभाग द्वारा की जाती थी लेकिन इस वर्ष रोस्टर 200 के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया चलेगी।

सरकार और प्रशासन को शिक्षा क्षेत्र में "स्पोर्ट्स एंड कल्चरल" कोटा को फिर से लागू करना चाइए ताकि विद्यालय स्तर से ही शिक्षा के साथ साथ खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बना रहे छात्रों को भविष्य के लिए नए नए आयाम मिल सके और प्रदेश के युवाओं को नशे से भी दूर रखा जा सके।