कुल्लू के बाद बिलासपुर में फटा बादल , गौशालाओं के साथ-साथ मवेशी भी बहे , कई घरों को हुआ नुक्सान

हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। गत दिनों कुल्लू के मणिकर्ण और मलाणा में बादल फटने  बाद आज बिलासपुर जिले के कूह मझवाड़ में भी बादल फटा

कुल्लू के बाद बिलासपुर में फटा बादल , गौशालाओं के साथ-साथ मवेशी भी बहे , कई घरों को हुआ नुक्सान

यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर  08-07-2022
 
हिमाचल प्रदेश में मानसून की बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है। गत दिनों कुल्लू के मणिकर्ण और मलाणा में बादल फटने  बाद आज बिलासपुर जिले के कूह मझवाड़ में भी बादल फटा। बीती रात करीब साढ़े तीन बजे कूह मझवाड के घट्टू गांव में बादल फट गया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। 
 
 
बादल फटने से गौशाला, 2 भैंस और 7 बकरियां पानी में बह गई। वहीं इस त्रासदी में एक स्कूल बस के बहने की भी सूचना है। बादल फटने के बाद लोगों ने अपने घरों से भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन लोग अपने पशुओं को नहीं बचा पाए। 
 
 
जानकारी के अनुसार यहां पर एक नाला बहता था, लेकिन भारी बारिश के चलते वहां पर काफी मिट्टी इकट्ठा हो गई थी। जब बादल फटा तो एक साथ काफी मात्रा में पानी आने से लोगों के कई मवेशी पानी के तेज बहाव में बह गए साथ ही गौशालाओं और कुछ घरों को भी नुकसान हुआ है। 
 
 
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि बिलासपुर जिले में बादल फटने की सूचना बहुत भयभीत करने वाली है। बरसात के मौसम में इस तरह की त्रासदी से निपटने के लिए अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं वे खुद भी मौके पर जाकर निरीक्षण करेंगे।