कुल्लू कार्निवाल ग्रामीण खेल उत्सव का प्रशान्त सरकैक ने किया शुभारंभ
कुल्लू कार्निवाल मे 26मार्च से 28 मार्च तक चलने ग्रामीण खेल उत्सव -2022 का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू प्रशान्त सरकैक ने किया
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 26-03-2022
कुल्लू कार्निवाल मे 26मार्च से 28 मार्च तक चलने ग्रामीण खेल उत्सव -2022 का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी कुल्लू प्रशान्त सरकैक ने किया ।
उन्होने कहा कि इस ग्रामीण खेल उत्सव मे लोगों के आकर्षण तथा तथा खेलों को बढ़़ा़वाा देने के लिये वालीबाल, बास्केटबाल तथा महिलाओं के लिये रस्साकस्सी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रोंं मे खेलों को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने के लिये यूवा सेवायें एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा एक सरहनीय प्रयास किया जा रहा है । उन्होने जानकारी देते हुये बताया कि वालीबाल प्रतियोगिता मे जिला की 19 टीमे भाग ले रही है।
यह प्रतियोगिता 28 मार्च तक ढालपुर के रथ मैदान मे चलेगी । महिलाओं की रस्साकस्सी प्रतियोगिता 28 मार्च को रथ मैदान मे करवाई जायेगी । इन खेलों का समापन 28 मार्च को होगा जिसमें शिक्षा भाषा कला एवं संस्कृति मन्त्री गोबिन्द सिंह ठाकुर प्रतिभागियों को पुरस्कृत करेंगे ।