कुल्लू में हर्षोल्लास से मनाया 20 भादो पर्व , माता बूढ़ी नागिन ने सरयोलसर झील में किया शाही स्नान , उमड़ी भक्तों की भीड़
20 भादो में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के धार्मिक एवं पवित्र स्थलों में स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। देवी-देवताओं ने जिले में बीस भादो पर शाही स्नान किया
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 05-09-2022
20 भादो में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के धार्मिक एवं पवित्र स्थलों में स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। देवी-देवताओं ने जिले में बीस भादो पर शाही स्नान किया। जिला के भुंतर स्थित ब्यास व पार्वती नदी के जिया संगम स्थल के अलावा धार्मिक स्थली मणिकर्ण, खीरगंगा, वशिष्ठ तथा क्लाथ में भी स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही।
राम मंदिर मणिकर्ण के अध्यक्ष जनक राज शर्मा ने कहा कि बस भादो मेले के लिए सभी तरह की तैयारियां की हैं। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन हुआ। बंजार घाटी के घियागी की आराध्य देवी माता बूढ़ी नागिन ने सरयोलसर झील में शाही स्नान किया। इसके लिए रविवार को माता अपने देवालय घियागी से ढोल नगाड़ों की थाप पर सरयोलसर के लिए रवाना हुई थीं। सुबह पौ फटने से पहले माता ने देव परंपरा के अनुसार झील में स्नान किया।
माता के देवलु निहाल चंद ने कहा कि माता ने सरयोलसर में विराजमान माता बूढ़ी नागिन के साथ भी मिलन किया। करीब 15 किलोमीटर पैदल सफर कर माता सोझा और जलोड़ी दर्रा होकर सरयोलसर पहुंचीं।
वहीं इस पवित्र दिन के मौके पर जिला भर में 20 भादो पर्व की धूम है। सरयोलसर में वास करने वाली माता बूढ़ी नागिन के कारदार भागे राम राणा ने कहा कि माता बूढ़ी नागिन घियागी हर साल सरयोलसर आकर स्नान करती हैं।