बिना मास्क वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चार हजार से अधिक के काटे चालान

बिना मास्क वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चार हजार से अधिक के काटे चालान

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 04-12-2020

कोरोना काल में खुद को सुरक्षित रखने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से जारी किए गए आदेशों की पालना करने एवं सरकार की ओर से आदेशों को न मानने वालों पर कांगड़ा पुलिस सख्त हो गई है। कोरोना काल में कांगड़ा पुलिस ने जिला में बिना मास्क घूमने वालों पर सख्ती बरतते हुए अब तक चार हजार से अधिक लोगों के चालान काटकर 13 लाख से अधिक रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया है। 

मार्च माह से बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई पर पुलिस पहले सामान्य तौर पर प्रति व्यक्ति 100 रुपये जुर्माना बसूल कर रही थी। लेकिन अब प्रदेश सरकार के सख्त निर्देशों के बाद पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले व्यक्ति का सीधे एक हजार रुपये जुर्माना किया जा रहा है। 

आंकड़ाें के आधार पर बात की जाए तो मार्च से लेकर कांगड़ा पुलिस ने कुल 4163 चालान किए हैं, जिसमें 13,98,700 रुपये बतौर जुर्माना बसूल किया है। अधिकतर मामले तो पुलिस ने मौके पर ही निपटा लिए हैं एवं जुर्माना ले लिया है, लेकिन 68 चालान न्यायालय भेजे गए हैं। इसमें पुलिस थाना ज्वालामुखी के 37, पालमपुर के 20 और जवाली के 11 मामले शामिल हैं।

सबसे अधिक चालान पुलिस थाना ज्वालामुखी में हुए हैं, ज्वालामुखी क्षेत्र में पुलिस ने 419 चालान किए हैं। वहीं जुर्माना के हिसाब से देखा जाए तो सदर थाना धर्मशाला में सबसे अधिक जुर्माना बसूल किया गया है। धर्मशाला थाना क्षेत्र में 294 चालान काटकर एक लाख 47 हजार रुपये जुर्माना किया गया है।

 उधर जिला पुलिस प्रमुख विमुक्त रंजन ने बताया कि बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ अब पुलिस सख्त हो गई है। पहले लोगों को समझाया जा रहा था, लेकिन सीधे एक हजार रुपये जुर्माना किया जा रहा है। ये कार्रवाई जनता की सुरक्षा को देखते हुए ही की जा रही है।