राहत : कड़ी मेहनत के बाद कोरोना मुक्त हुआ जिला सिरमौर

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के लिए राहत की खबर है। 19 महीने की कड़ी मेहनत से आज वैश्विक महामारी कोरोना से सिरमौर मुक्त......

राहत  : कड़ी मेहनत के बाद कोरोना मुक्त हुआ जिला सिरमौर

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन   18-10-2021

कोरोना महामारी से जहां पूरा विश्व लड़ रहा है। वहीं हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के लिए राहत की खबर है। 19 महीने की कड़ी मेहनत से आज वैश्विक महामारी कोरोना से सिरमौर मुक्त हुआ है। 

बता दें कि सिरमौर में कोविड संक्रमण का पहला मामला 9 अप्रैल 2020 में उस समय सामने आया था, जब पांवटा साहिब के लौहगढ़ में तब्लीगी जमात से लौटे व्यक्ति को कोविड पाॅजिटिव पाया गया था। 

इसके बाद लगातार मामलों का सिलसिला जारी रहा। 8 अक्तूबर के बाद से कोई भी कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं आया था। सोमवार को दो मरीजों के रिकवर होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई।

लिहाजा ये कहना मुश्किल है कि आने वाले समय में ये शून्य की संख्या कब तक बरकरार रह पाएगी। लेकिन अक्तूबर के महीने में जो संकेत मिले हैं, उनसे साफ जाहिर होता है कि मामलों में गिरावट आई है। 7 अक्तूबर को शहर के ही दो मामलों में रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। 

7 अक्तूबर को 3 मामले एक्टिव थे। ढाबो मोहल्ले का एक 34 वर्षीय व्यक्ति पाॅजिटिव पाया गया था। इसके अलावा रानीताल के समीप 38 साल की महिला की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई थी। ये दोनों ही मरीज सोमवार शाम को रिकवर हो गए हैं।

57 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद आंकड़ा शून्य हुआ है। इसके अलावा रैपिड एंटीजेंट टैस्ट के 387 सैंपल्स की भी रिपोर्ट नेगेटिव आई। बता दें कि दूसरी लहर के दौरान सिरमौर में संक्रमितों का आंकड़ा समूचे प्रदेश में सबसे ऊपर भी आ गया था।