रिकॉर्ड : चौथी बार निर्विरोध चुनी गई पनोग पंचायत
चमेल सिंह देसाईक/ शिलाई 28-12-2020
पंचायती राज चुनाव को लेकर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता का माहौल है। इन बीच पंचायतों में अपने अपने समर्थित उम्मीदवारों को पूर्ण बहुमत दिलाने को लेकर नुक्कड़ सभाएं रातदीन चल रही है।
कई स्थानों पर खुमली एक्ट का सहारा लेकर पंचायत को निर्विरोध चुना जा रहा है तो कई जगह कुल देवताओं को साक्षी मान कर पंचायत सर्वसहमति से चुनी जा रही है।
विकास खण्ड शिलाई के अंदर खण्ड की ग्राम पंचायत पनोग चौथी बार लगातार निर्विरोध चुनी गई तथा पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रदेश में नया रिकॉर्ड बनाया है।
ग्राम पंचायत पनोग में खुमली एक्ट के माध्यम से सत्या देवी प्रधान व सुरेश पोजटा को निर्विरोध उपप्रधान चुना गया है इसके अतिरिक्त खण्ड की पंचायत शखोली भी निर्विरोध आई है।
शंखोली पंचयात में प्रधान रीना देवी व उपप्रधान गोविंद शर्मा को चुना गया है। इससे पहले खण्ड की चार अन्य पंचायते कोटीबोच, धारवा, नैनीधार, बॉम्बल निर्विरोध चुनी जा चुकी है। वर्तमान में खण्ड की 6 पंचायतों को निर्विरोध चुन लिया गया है जबकी बाकी पंचायतों में घमासान जारी है।