कोविड-19 से बचाव के लिए जन सहयोग आवश्यक- डाॅ. सैजल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 08-08-2020
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुर्वेद मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लोगों द्वारा सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को सहयोग प्रदान किया जाना आवश्यक है। डाॅ. सैजल आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी में सनावर फाॅरेस्ट नेचर कैम्प के समीप पौधरोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर हरड़ का पौधा लगाकर अभियान का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उपस्थित दून विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने अनार का पौधा रोपा। डाॅ. सैजल ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में सत्त रूप से हो रही वृद्धि को रोकने के लिए नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने आग्रह किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चक्र को तोड़ने के लिए एस.एम.एस सूत्र का पालन ज़रूरी है। एस अर्थात सोशल डिस्टेन्सिग, एम अर्थात मास्क तथा एस अर्थात सेनिटाईजेशन। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों में दो व्यक्तियोें केे मध्य कम से कम दो गज की दूरी तथा मास्क पहन कर रखना कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में सहायक है।
उन्होंने आह्वान किया कि सभी अपने हाथ नियमित रूप से साबुन अथवा एल्कोहल युक्त साबुन से धोते रहें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने कहा कि इस दिशा में जन-जन को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्तरों पर चुने हुए प्रतिनिधियों के साथ स्वंय सेवी संस्थाओं को मिल कर कार्य करना होगा।
उन्होंने कहा कि वे मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुर के निर्देशानुसार दी गई प्रत्येक जिम्मेदारी का निर्वहन जन आकांक्षाओं के अनुरूप करने का प्रयास करेंगे। जन-जन से जुड़े स्वास्थ्य विभाग में सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के साथ गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना उनका लक्ष्य रहेगा। आयुर्वेद मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सोलन जिला में इस वर्ष 298 हैक्टेयर भूमि पर 03 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे।
उन्होंने सोलन जिला में पौधरोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वन विभाग के साथ-साथ भाजपा किसान मोर्चा तथा भारतीय जनता युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं की सराहना की। डाॅ. सैजल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को इनके निपटारे केे निर्देश दिए।