यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-02-2021
कोविड टेस्ट करवाने जा रही सेवादार और अध्यापिका की स्कूटी को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई हैं।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर शिक्षा खण्ड दो के प्राथमिक विद्यालय हवानी की 34 वर्षीय अध्यापिका प्रियंका और इसी विद्यालय की नीलमा देवी सेवादार स्कूटी पर सवार हो कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बलदवाड़ा को कोविड का टेस्ट करवाने के लिए जा रही थी।
स्कूटी नीलम कुमारी चला रही थी, जैसे ही वे भांबला चौक के पास पहुंचीं, तो बलद्वाड़ा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों स्कूटी से उछल कर दूर सड़क पर गिर गई और स्कूटी वहीं रह गई।
दुर्घटना होती देखकर ट्रक चालक ने गाड़ी रोक दी और दोनों घायलों को एक निजी वाहन में डालकर सीएचसी बलदवाड़ा ले गया तथा पुलिस को भी दुर्घटना की सूचना दी।
पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लेने के बाद अस्पताल में घायलों के बयान दर्ज किए। ट्रक मालिक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है। वही दोनों घायल खतरे से बाहर हैं।