कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर 150 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-06-2020
सिरमौर जिला में कोरोना के मामलों में वृद्धि लगातार जारी है। जिला में शुक्रवार देर रात एक आईटीबीपी जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि आइटीबीपी में कार्यरत जवान 24 जून को जम्मू कश्मीर से पांवटा साहिब पहुंचा था और होम क्वॉरेंटाइन में था।
उन्होंने बताया कि जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उससे कोविड केयर सेंटर त्रिलोकपुर शिफ्ट किया गया है। जिला में एक्टिव केस की संख्या 13 हो गई है।
डीसी ने यह भी कहा कि इंटर स्टेट मोमेंट के लिए पास का होना अनिवार्य किया गया है और यदि कोई बिना पास के प्रवेश करता है या गलत जानकारी देता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में कोविड के मद्दनेजर बनाए गए नियमों का उल्लंघन करने पर 150 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है जिसमें मास्क ना पहना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना करना और होम क्वॉरेंटाइन का उल्लंघन करना शामिल है।
उपायुक्त ने जिला के लोगों से अपील की उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर जारी दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।