कोविड सेंटर संगड़ाह में 35 मरीजों ने दी कोरोना को मात , स्वस्थ हो कर लौटे घर

कोविड सेंटर संगड़ाह में 35 मरीजों ने दी कोरोना को मात , स्वस्थ हो कर लौटे घर

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 08-08-2020

कोविड सेंटर संगड़ाह में जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 35 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। यहां मौजूद 9 अन्य मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रशासन द्वारा शनिवार को उन्हें घर भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक यहां मौजूद कुल 11 मरीजों के सैंपल हुए थे, जिनमें से 9 शुक्रवार को नेगेटिव पाए गए। गत माह से इस कोविड सेंटर से अब तक कुल 35 मरीज स्वस्थ होकर लौट चुके हैं, जबकि तीन को रेफर अथवा शिफ्ट किया गया था।

एसडीएम संगड़ाह राहुल कुमार ने बताया कि सभी 11 मरीजों के सैंपल हुए थे, जिनमें से नौ नेगेटिव पाए गए। उक्त लोगों को आज घर भेज दिया गया है तथा इन्हें तय अवधि तक क्वारेंटीन रहना होगा। उन्होंने कहा कि, इस डेडिकेटिड कोविड केयर सेंटर में अब केवल दो मरीज शेष है तथा इन्हें अन्य कोविड सेंटर में शिफ्ट करने पर भी विचार विमर्श किया जा रहा है।

राहुल कुमार ने कहा कि, कोविड सेंटर में मरीजों के खाने व सोने की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि, कोविड सेंटर में खाना उपलब्ध करवा रहे तोमर भोजनालय के कर्मचारी तथा यहां परसों तक ड्युटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के सैंपल भी नेगेटिव पाए गए।