यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 26-05-2021
विधायकों को झंडी देने का मुद्दा तीसरे दिन भी गरमाया रहा। शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधायकों के लिए ही क्यों, अधिकारियों के लिए भी झंडी खत्म की जाए। शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि विधायकों को हर बार सॉफ्ट टारगेट बनाया जाता है।
मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में विक्रमादित्य ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के विधायकों ने यह मांग रखी है। विधायकों ने पहले बात रखी है, पहले कुछ और बात रखी, आज कुछ और कह रहे हैं। अब इस बारे में अलग राय आ रही है। वह खुद की बात करें तो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें इसकी जरूरत नहीं है। जब वेतन की बात आती है तो भी विधायकों को टारगेट किया जाता है।
डेढ़ साल से विधायक लगातार तीस प्रतिशत वेतन कोविड फंड में दे रहे हैं। मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और उपायुक्तों को भी इसी पैमाने पर देखे जाने की जरूरत है। झंडी सब लोगों के लिए खत्म होनी चाहिए। केवल विधायकों को ही लक्ष्य बनाना सही नहीं है। दोहरे मापदंड न हो। अधिकारियों के लिए कुछ और हो और विधायकों के लिए कुछ और हो। जजों की गाड़ियों में भी तो फ्लैग होते हैं।