कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे कई संगठन , डीसी के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज विभिन्न संगठनों ने डीसी सिरमौर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतर कर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति के जिला अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने जो गंभीर आरोप सांसद

कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे कई संगठन , डीसी के जरिए राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-05-2023
 
सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज विभिन्न संगठनों ने डीसी सिरमौर के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के समर्थन में उतर कर खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की है। पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिल भारतीय महिला जनवादी समिति के जिला अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि महिला कुश्ती खिलाड़ियों ने जो गंभीर आरोप सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर लगाए वह बेहद गंभीर है। 
 
 
बावजूद इसके इनके खिलाफ कार्रवाई ना किया जाना एक गंभीर विषय है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में महिला हिंसा का माहौल बना हुआ है जबकि केंद्र सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देकर सत्ता में आई थी उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ी एक महीने से जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हुई और यौन हिंसा के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है मगर लगातार उस मांग को अनसुना किया जा रहा है। 
 
 
उन्होंने कहा कि इस मामले में पोक्सो एक्ट लगने के बावजूद भी उनकी गिरफ्तारी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि धरने पर बैठी वह महिलाएं जिन्होंने पूरे देश को गौरवान्वित किया है और आज और न्याय के लिए भटक रही है। किसान सभा की जिला महासचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष व सांसद बृजभूषण चरण के खिलाफ कार्रवाई ना किया जाना निंदनीय है और केंद्र सरकार भाजपा सांसद को सीधे तौर पर बचाने की कोशिश कर रही है। 
 
 
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज हुई है और पोक्सो एक्ट के तहत FIR में कानून के मुताबिक तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए थी जो नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को ज्ञापन के जरिए भाजपा सांसद बृजभूषण को सभी पदों से बर्खास्त कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की गई है।