यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 18-05-2023
हिमाचल सरकार में उद्योग मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने हिमाचल प्रदेश में भाजपा को नेतृत्वहीन बताया है। तीन दिवसीय शर्मा जिला के दौरे पर पहुंचे उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा नेतृत्वहीन पार्टी है भाजपा के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा को नेतृत्व नही है। प्रदेश की जनता ने जयराम ठाकुर के नेतृत्व को ठुकराया है।
साथ ही भाजपा को नगर निगम चुनाव के बीच अपने अध्यक्ष को भी बदलना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले अपनी सरकार के समय मे उपचुनाव में चारों सीटें हारनी पड़ी उसके बाद विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा और अब शिमला नगर निगम चुनाव में भी भाजपा की हार हुई है। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष पूर्व सीएम जयराम ठाकुर अपने विधानसभा क्षेत्र में अध्यापकों के रिक्त पदों को लेकर बयान दे रहे हैं जबकि उन्हें अपनी सरकार समय मे हिमाचल की चिंता होनी चाहिए उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय में जयराम सरकार का पूरा ध्यान पूर्व सीएम जयराम ठाकुर की विधानसभा सराज व धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र पर था।
उद्योग मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है और अधिक से अधिक अधिक उद्योग हिमाचल प्रदेश में आए इस पर लगातार काम किया जा रहा है उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय में इन्वेस्टमेंट मीट पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए जिसके लिए रोड शो भी गए मगर उसके बावजूद भी औद्योगिक निवेश नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हिमाचल के कई औद्योगिक क्षेत्रों में लैंड एक्विजिशन का प्रोसेस शुरू किया है क्योंकि हिमाचल में सबसे ज्यादा मुश्किलें उद्योग पतियों को जमीनों को लेकर पेश आ रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में सरकार लैंड बैंक बनाया जा रहा है ताकि कोई भी उद्योगपति हिमाचल में आए तो उसको तुरंत जमीन उपलब्ध करवाई जाए।
हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य के दूरदराज के क्षेत्रों में आवश्यक पदों को नहीं भरा गया जिसके चलते शिक्षण और स्वास्थ्य संस्थान हाशिए पर आ गए। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर की सरकार ने केवल सराज और धर्मपुर दो ही विधानसभा क्षेत्रों पर अपना ध्यान केंद्रित किया और अन्य क्षेत्रों की अनदेखी हुई है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता ने जयराम ठाकुर की सरकार को पूरी तरह से नकार दिया।
प्रदेश में हुए उपचुनाव ने चारों सीटें कांग्रेस ने जीती। विधानसभा चुनाव में 40 सीटें कांग्रेस की झोली में लोगों ने डाली और अब नगर निगम शिमला के चुनाव में पहली बार इतने बड़े बहुमत के साथ कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीत कर आए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद परमार, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रूपेंद्र ठाकुर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।