कालाअंब में दी ज्योति सहकारी गैर कृषि बैंक में दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट

उद्योग नगरी कालाअम्ब में दी ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत एवं सहकारी सभा में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे तीन नकाबपोश बैंक की शाखा में घुसे और उन्होंने कर्मचारियों पर पिस्तौल तान

कालाअंब में दी ज्योति सहकारी गैर कृषि बैंक में दिन दहाड़े पिस्तौल की नोक पर लूट
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  18-05-2023
 
उद्योग नगरी कालाअम्ब में दी ज्योति सहकारी गैर कृषि बचत एवं सहकारी सभा में दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार दोपहर करीब सवा तीन बजे तीन नकाबपोश बैंक की शाखा में घुसे और उन्होंने कर्मचारियों पर पिस्तौल तान दी। 
 
 
बताते हैं कि जिस समय नकाबपोश बैंक की शाखा में दाखिल हुए उस समय बैंक में केवल दो कर्मचारी ही उपस्थित थे। जानकारी के मुताबिक लुटेरों ने पहले कर्मचारियों के मोबाइल छीन लिए उसके बाद बैंक शाखा का लॉकर खुलवाया जिसमें मौजूद केश उड़ा ले गए। बताते हैं कि बैंक के लॉकर में ₹178000 का कैश था। जिसे लुटेरे ले उड़े। लूट को अंजाम देने के बाद तीनों नकाबपोश हरियाणा की सीमा में दाखिल हो गए। 
 
 
इसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी जिसके पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तक तक लुटेरे हरियाणा में दाखिल हो चुके थे। लूट की खबर के बाद औद्योगिक नगरी कालाअंब हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर दस्तक दी और छानबीन शुरू कर दी है। 
 
 
 
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है साथ ही सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है। हरियाणा की सीमा के साथ लगते औद्योगिक क्षेत्र में लूट का यह पहला मामला सामने आया है। जहां दिनदहाड़े नकाबपोश व्यक्तियों ने बैंक में लूट को अंजाम दिया।