कौशल विकास भत्ता योजना के तहत गत चार वर्षों के दौरान जिले में 12 हजार 354 युवा लाभान्वित
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 07-07-2021
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही महत्वकांक्षी कौशल विकास भत्ता योजना के तहत गत चार वर्षों के दौरान जिले में 12 हजार 354 युवाओं के कौशल में निखार लाने के लिए लगभग 8 करोड 24 लाख रुपयों की राशि व्यय की गई ।
जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि कौशल विकास भत्ता योजना के तहत वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान 3520 युवाओं को कौशल विकास भत्ता उपलब्ध करवाया गया।
इसी तरह वर्ष 2019-20 के दौरान 4803 युवाओं जबकि 2020-21 में 3415 और जारी वित्त वर्ष के दौरान अब तक जिले में 616 युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए भत्ता उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
जिला रोजगार अधिकारी ने यह भी बताया कि औद्योगिक कौशल विकास भत्ता योजना के तहत कुल 55 लाभार्थियों को 1 लाख 20 हजार की धनराशि भत्ते के रूप में दी जा चुकी है । इसके अंतर्गत वित्त वर्ष 2019-20 में 21 लाभार्थी जबकि 2020-21 के दौरान 34 लाभार्थी शामिल हैं ।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले में गत 4 वर्षों के दौरान प्रगति की जानकारी देते हुए अरविंद सिंह चौहान ने बताया कि 11 हजार 740 बेरोजगार युवाओं को लगभग 8 करोड़ 20 लाख रुपयों की धनराशि भत्ते के रूप में उपलब्ध करवाई गई ।
बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत वित्त वर्ष 2018-19 में 2609 बेरोजगार युवाओं को इस योजना के अंतर्गत लाभांवित किया गया। इसी तरह वर्ष 2019-20 में 2434 युवाओं जबकि 2020-21 में 3881और जारी वित्त वर्ष के दौरान 2816 युवा लाभार्थी शामिल हैं।
जिला रोजगार कार्यालय द्वारा निजी क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाने को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 26 विभिन्न कंपनियों द्वारा केंपस इंटरव्यू और जाॅब फेयर के माध्यम से गत वर्ष के दौरान 299 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया।
जिसमें 52 महिलाएं भी शामिल हैं। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 260 और जारी वित्त वर्ष के दौरान माह जून तक 17 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के इस दौर में 277 युवाओं को विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार प्रदान किया गया ।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि कोरोना काल में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए जिले में कैंपस इंटरव्यू का आयोजन भी सुनिश्चित बनाया जा रहा है ।