कृषि उपज मंडी समिति द्वारा कैंटीन संचालक शशांक पर लगाए गए आरोप निराधार
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 25-06-2021
गत दिन कृषि उपज मंडी समिति पांवटा साहिब पर समिति के कैंटीन संचालक शशांक द्वारा कई गंभीर आरोप लगाए गए थे।
कृषि उपज मंडी समिति के द्वारा खाली बिल लिए जाते हैं तथा स्वयं बिल भर कर अपनी जेबों में डाले जाते हैं।
इसके साथ ही शशांक ने आरोप लगाए थे कि वो कैंटीन का किराया लगातार अदा कर रहे थे जिसके बावजूद समिति ने उनका पानी का कनेक्शन काट दिया । कई बे बुनियादी आरोप समिति पर लगाए गए थे।
जिसका आज कृषि मंडी समिति जिला सिरमौर के अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने पूर्ण रूप से खंडन किया है।
उन्होंने बताया कि शशांक द्वारा कृषि मंडी में अवैध शराब का कारोबार चलाए जा रहा था। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने केंटीन पर छापेमारी कर शराब की कई पेटियां बरामद की थी।
छापेमारी के दौरान शशांक के ससुर मौके पर मौजूद थे। पुलिस पूछताछ में शशांक के ससुर का कहना था कि वह अवैध कारोबार शशांक के द्वारा वहां पर चलाया जा रहा था, जिसको लेकर अब वह साफ इंकार कर रहे हैं।
रामेश्वर शर्मा ने बताया कि केंटीन संचालक को बिजली मीटर के लिए एनओसी भी जारी की गई थी जिसके उपरांत उन्होंने बिजली मीटर नही लगवाया व समिति की बिजली हीप्रयोग करता राह जिसे समिति ने काट दिया है ।
समिति अध्यक्ष ने बताया कि उन्होंने केंटीन का बिजली का कनेक्शन काटा है ना कि पानी का पानी केंटीन में पहले की ही तरह आ रहा है।
वही रामेश्वर शर्मा ने बताया कि कृषि मंडी में आने वाला कोई भी व्यक्ति जो अपने दस्तावेजों को पूर्ण करके लाता है।
उनकी फसलों को एकदाम पर खरीदा जाता है। चाहे वह किसी भी समुदाय से हो किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है। इसके अतिरिक्त प्रतिवर्श गेहॅू की खरीद का इकरारनामा/ठेका भरतीय खाद्य एवम आपूर्ति निगम के माध्यम से होता है।
जिसमें कि कृशि उपज मण्डी समिति का कोई भी रोल नही रहता है इस वर्श किसानों से 35,570 क्विटल गेहॅू की खरीद की गई।
जिसमें लगभग 1000 किसानों ने अपनी गेहॅू मण्डी में आकर बेची जिसमें 7,02,50,750/-रू0 का भुगतान सीधे तौर पर किसानों के खातों में किया गया।
गेहॅू खरीद बारे किसी भी किसान से कोई भी शिकायत इस कार्यालय को प्राप्त नहीं हुई है। वही रामेश्वर शर्मा ने आरोपी शशांक द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि वह किसी भी प्रकार की जांच के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।