दादी के निधन का बहाना बना युवती को भगाने पहुंच गए दो युवक, पुलिस ने पकड़े

दादी के निधन का बहाना बना युवती को भगाने पहुंच गए दो युवक, पुलिस ने पकड़े

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी   14 April 2020

दादी के निधन का बहाना बनाकर एसडीएम मनाली से सरकाघाट जाने का कर्फ्यू पास लेकर जंजैहली के लिए निकले दो युवकों पर पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने जांच में पाया है कि दोनों जंजैहली में एक युवती को अगवा करने की नीयत से आए थे। इस कोशिश में दोनों ने एसडीएम मनाली से भी झूठ बोला।

फंसने पर बाद में कर्फ्यू पास के चक्कर में एसडीएम थुनाग को भी चकमा देने की कोशिश की। दोनों का कहना था कि पिता के कहने पर वह अपनी बहन को दादी के अंतिम दर्शन के लिए थुनाग से सरकाघाट के लिए लेने आए हैं।

आरोपियों में एक सरकाघाट और दूसरा कुल्लू का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों ने दादी की मौत को कारण बताकर मनाली से सरकाघाट के लिए कर्फ्यू पास बनाया, लेकिन दोनों जंजैहली की ओर निकले पड़े।

जब बगस्याड़ में पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने तर्क दिया कि उनकी बहन जंजैहली में रहती है। लिहाजा, पिता ने बहन को भी लाने के लिए कहा है।

मामला एसडीएम जंजैहली तक पहुंचा। दोनों ने एसडीएम से पास इश्यू करने की गुहार लगाई। लेकिन एसडीएम ने इसे सिरे से खारिज किया। बावजूद बार-बार एसडीएम को कॉल करते रहे।

पुलिस ने जांच में पाया दोनों झूठ बोल रहे हैं। उसके बाद दोबारा से इन दोनों व्यक्तियों पर विभिन्न स्तर पर निगरानी की रखी गई जिससे पाया गया इन लोगों का इरादा जंजैहली क्षेत्र से लड़की को अगवा करने का था।

दोनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। इन दोनों व्यक्तियों ने एसडीएम मनाली से भी गलत सूचना के आधार पर कर्फ्यू पास लिया तथा एसडीएम थुनाग को भी गुमराह तथा झूठा दावा किया।

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।