कृषि उपनिदेशक से मारपीट वाला जेई सस्पेंड , वन और शिक्षा विभाग भी कर सकता है कार्रवाही

कृषि उपनिदेशक से मारपीट वाला जेई सस्पेंड , वन और शिक्षा विभाग भी कर सकता है कार्रवाही
कृषि उपनिदेशक से मारपीट वाला जेई सस्पेंड , वन और शिक्षा विभाग भी कर सकता है कार्रवाही

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22 April 2020

आखिरकार कृषि उपनिदेशक से मारपीट करने वाले विभाग के कनिष्ठ अभियंता ( जेई ) दीपक को विभाग ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक विभाग ने निलंबित जेई को मुख्य कार्यालय शिमला में तैनाती दी गई है।

गौर हो कि कुछ दिन पूर्व जिला मुख्यालय नहान में कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में अराजपत्रित कर्मचारी संघ सिरमौर के अध्यक्ष , हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी और कुछ कर्मचारी नेताओं ने मारपीट की थी।

इस मामले को मंगलवार को यंगवार्ता न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया था। यंगवार्ता में समाचार आने के बाद कृषि विभाग ने विभागीय कार्रवाही करते हुए जेई को सस्पेंड कर दिया है। वहीं वन विभाग व शिक्षा विभाग भी कार्रवाई के मूड में है।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास शारीरिक शिक्षक के खिलाफ शिकायत नहीं आई है। वन विभाग कहना है कि यदि विभाग में कार्यरत राजेंद्र बब्बी के खिलाफ लिखित शिकायत व एफआईआर की कॉपी मिलती है तो विभाग द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

शिक्षा विभाग का कहना है कि जब तक विभाग के पास लिखित अथवा एफआईआर की कॉपी नहीं मिलती है तब तक वह शारीरिक शिक्षक शिशुपाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकते हैं।

उधर हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बताया कि अतर सिंह नेगी एचपीसीए का कोई पदाधिकारी नहीं है। कृषि विभाग के निदेशक आरके कोंडल ने बताया कि उपनिदेशक की शिकायत पर विभाग ने दीपक चंदेल को सस्पेंड कर दिया है।

उन्होंने कहा कि दीपक को तत्काल निलंबित कर मुख्य कार्यालय में तैनाती दी गई है। गौर कृषि उपनिदेशक राकेश कौशिक के साथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अतर सिंह नेगी , राजपत्रित कर्मचारी संघ सिरमौर के अध्यक्ष राजेंद्र बब्बी , शारीरिक शिक्षक शिशुपाल मारपीट की गई थी। यही नहीं मारपीट के बाद उपरोक्त चारों ने उपनिदेशक को करीब 2 घंटे तक बंधक बनाया जिसकी शिकायत कृषि उपनिदेशक ने पुलिस में की।

पुलिस ने चारों को गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया है। बताते हैं कि चारों आरोपियों का संबंध सत्तारूढ़ भाजपा से होने के चलते सख्त कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। जनवादी महिला समिति ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।

जनवादी महिला समिति की राज्य सचिव संतोष कपूर ने कहा कि यदि अधिकारियों के साथ इसी तरह मारपीट होती रही तो भविष्य में कोई भी अधिकारी जिला सिरमौर नहीं आएगा। उन्होंने मांग की कि ऐसे शरारती तत्वों के साथ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।