यंगवार्ता न्यूज़ - नोहराधार 12-10-2020
केंद्र सरकार द्वारा पारित किए गए किसान कानून के विरोध में नोहराधार में रेणुका कांग्रेस सड़कों पर उतरी। रोष स्वरूप नोहराधार में पूर्व सीपीएस एवं रेणुका विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेस ने रैली निकाली। जिसमें कांग्रेस विधेयको का विरोध करते हुए मांग कर रहे है कि किसान हित इन विधेयकों को वापस लिया जाए।
इस अवसर पर विधायक ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि किसान विरोधी इस काले कानून को तुरन्त निरस्त किया जाए अन्यथा कांग्रेस हर कस्बे में उग्र आंदोलन करेगी। विधायक विनय कुमार ने कहा कि आगामी होने वाले पंचायत चुनाव में 2022 विस चुनाव के लिए बुनियाद डालनी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र में तानाशाह की सरकार बैठी है जो जनता के अहित जबरदस्ती फैंसले लेने में लगी हुई है। किसान बिल भी इसी तानाशाह का परिणाम है मगर कांग्रेस किसानों के हित मे खड़ी है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष तपेन्द्र सिंह, मंडल सचिव मित्र सिंह, पीजीसी सदस्य यशपाल चौहान, पूर्व वीडीसी सदस्य दलीप सिंह, युवा अध्य्क्ष विवेक चौहान, जोन अध्यक्ष स्वर्ण सिंह नेगी, ओपी ठाकुर, युवा कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप सूर्या, अशोक ठाकुर, पंचायत उप प्रधान सुरेश बॉबी भगत सिंह, सुरेश, प्रताप सिंह, आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।