कृषि बिल की तर्ज पर न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करें सरकार

पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी ने हिमाचल सरकार से जेसीसी की बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने की जोरदार पैरवी की है।

कृषि बिल की तर्ज पर न्यू पेंशन स्कीम को रद्द करें सरकार

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की तरह पेंशन कर्मचारी का अधिकार

अंसारी - सुंदर नगर   20-11-2021

पैंशनर वेलफेयर एसोसिएशन जिला मंडी ने हिमाचल सरकार से जेसीसी की बैठक में पुरानी पेंशन बहाल करने की जोरदार पैरवी की है।

शनिवार को एसोसिएशन के जिला मंडी के सलाहकार निक्का राम चौधरी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की तरह पेंशन कर्मचारी का अधिकार है।

सरकार तीन कृषि बिल रद्द करने की तर्ज पर ही न्यू पेंशन स्कीम को भी समाप्त करके पुरानी पेंशन की बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर सरकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान कर रही है।

तो वहीं दूसरी ओर 60 साल सेवाएं देने के बाद भी कर्मचारियों को पेंशन की व्यवस्था नहीं की गई है। तो इस दिशा में भी सरकार पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल कर के कर्मचारियों को जेसीसी की मीटिंग में तोहफा प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में पेंशनरों के मेडिकल बिल भुगतान के लिए कई सालों से लंबित पड़े हैं। जिससे पेंशनर को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार आज तक 5-10-15 प्रतिशत भत्ते को मूल वेतन में शामिल करने की दिशा में सरकार उचित कदम नहीं उठा पाई है।