क्षय रोग उन्मूलन में पंचायत प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की सहभागिता जरूरी : शिवम प्रताप सिंह
जिला टीबी फोरम एवं क्षय रोग उन्मूलन समिति द्वारा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम पर आज जिलाधीश कार्यालय शिमला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए आवश्यक है कि पंचायत स्तर पर प्रयास किए जाएं जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों की सहभागिता
जिला टीबी फोरम एवं क्षय रोग उन्मूलन समिति द्वारा क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम पर आज जिलाधीश कार्यालय शिमला में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि क्षय रोग के उन्मूलन के लिए आवश्यक है कि पंचायत स्तर पर प्रयास किए जाएं जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं अन्य अधिकारियों की सहभागिता आवश्यक होनी चाहिए। बैठक में भाग लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेखा चोपड़ा ने क्षय रोग की वर्तमान स्थिति एवं इसके उन्मूलन के विषय में हो रही गतिविधियों के बारे में सभी को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जिला शिमला में अब तक कुल 777 रोगी क्षय रोग से ग्रसित हैं जिनका इलाज चल रहा है।
डॉ चोपड़ा ने बताया कि इस वर्ष सघन मिशन इंद्रधनुष के तीन चरण होंगे जिसमें पहला चरण 7 से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 से 16 सितम्बर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत गंभीर रोगों से बचाव हेतु बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इन तीनो चरणों में मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत सभी लक्ष्यों को पूरा करने के भरसक प्रयास किए जायेंगे। बैठक में आईजीएमसी शिमला, तेनजिन हॉस्पिटल शिमला, रेड क्रॉस सोसाइटी एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।