यंगवार्ता न्यूज़ - काँगड़ा 03-06-2023
इंदौरा के किसान रमेश सिंह की बेटी राधिका कटोच हिमाचल प्रदेश वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन की तरफ से गौतम बुद्धा यूनिवर्सिटी दिल्ली स्थित नोएडा में हो रही खेलों में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। इस बार राधिका का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में 81 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ और उसने 178 किलोग्राम भार उठाकर सिल्वर मैडल जीतने में सफलता प्राप्त की।
इंदौरा काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. अश्वनी अवस्थी, जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोरिया में हुई हैमर व डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में क्रमश: गोल्ड व सिल्वर मैडल प्राप्त किया था वह राधिका के कोच हैं। इससे पहले भी राधिका राज्य व राष्ट्रीय स्तर की भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं में अपना जौहर दिखा चुकी है।
वहीं वह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वेट लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत की सुपर 8 भारोत्तोलकों में चयनित हुई थी और अब पूरे देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने उसकी उपलब्धि पर उसे व उसके परिवार को बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
राधिका ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय उसके माता-पिता, कोच अश्वनी अवस्थी, अंतर्राष्ट्रीय रैफरी प्रदीप कुमार व हिमाचल प्रदेश भारोत्तोलन संघ के महासचिव आरके जम्वाल को दिया है।