किसानों से प्राकृतिक खेती को अपनाने का आग्रह,चाहड में किसान शिविर में कृषकों को बांटे बीज
टौणी देवी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारीं के चाहड गांव में कृषि विभाग ने किसान शिविर का आयोजन किया। इसमें किसानों को सब्जियों के बीज मुफ्त प्रदान किए
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 11-03-2022
टौणी देवी क्षेत्र की ग्राम पंचायत बारीं के चाहड गांव में कृषि विभाग ने किसान शिविर का आयोजन किया। इसमें किसानों को सब्जियों के बीज मुफ्त प्रदान किए गए। इसके साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती के साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
इस दौरान कृषि विभाग के बीटीएम वीरेंद्र कुमार ने किसानों को प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि सरकार प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दे रही है तथा इसके लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के तहत देसी गाय पालने के लिए पचास प्रतिशत का अनुदान प्रदान किया जा रहा है तथा खरीद पर टृांसपोर्ट के लिए भी अतिरिक्त पांच हजार रुपये प्रदान किए जा रहे है।
इसके साथ ही ट्रैक्टर खरीद के साथ कई अन्य योजनाओं पर उपदान प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर ने भी विस्तार से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने लोगों से विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ उठाने तथा इनके कार्यान्वयन में हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया, ताकि हर गांव का विकास सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत आगामी दिनों कई विकास कार्य शुरू करने जा रही हैं तथा पहले से आरंभ किए गए कार्यों को तेजी से पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लोगों को विभिन्न सब्जियों के बीज भी वितरित किए गए। इस दौरान वार्ड सदस्य नरेश परमार, कृषि प्रसार अधिकारी अत्री के साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।