कसुंपटी विस में लचर स्वास्थ्य सेवाएं बारे किसान सभा ने निदेश्क को सौंपा ज्ञापन

कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को लेकर किसान सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को निदेश्क स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ0 अनिता महाजन से भेंट करके उन्हें ज्ञापन सौंपा

कसुंपटी विस में लचर स्वास्थ्य सेवाएं बारे किसान सभा ने निदेश्क को सौंपा ज्ञापन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   18-02-2022

कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था को लेकर किसान सभा के एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को निदेश्क स्वास्थ्य सेवाएं डाॅ0 अनिता महाजन से भेंट करके उन्हें ज्ञापन सौंपा।  

किसान सभा के प्रदेशाध्यक्ष डाॅ0 कुलदीप तंवर ने निदेशक को बताया कि कसुंपटी निर्वाचन के स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाॅफ और सुविधाओं की भारी कमी है जिसके चलते इस निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को इलाज करवाने के लिए शिमला अथवा सोलन जाना पड़ता है । इन्होने बताया कि इस निर्वाचन क्षेत्र में केवल एक सिविल अस्पताल जुन्गा और दो सीएचसी मशोबरा व कोटी में हैं । 

जिनमें से  किसी भी स्वास्थ्य संस्थान में नेशनल एंबुलेंस सेवा -108 व 102 उपलब्ध नहीं है ।डाॅ0 तंवर ने बताया कि सिविल अस्पताल जुन्गा में स्टाॅफ के अभाव के कारण लोगों को गुणात्मक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं हो रही है । यही नहीं निर्वाचन के केवल एक मात्र सिविल अस्पताल में स्त्री रोग, बाल रोग और हडडी विशेषज्ञ भी उपलब्ध नहीं है । 

विशेषकर स्त्री रोग विशेषज्ञ न होने से महिलाओं को चैकअप करवाने शिमला जाना पड़ता है । डाॅ0 तंवर ने निदेशक को अवगत करवाया कि सरकार ने लैब जांच सुविधा निःशुल्क की है परंतु  कसुंपटी विस के स्वास्थ्य संस्थानों में लैब तकनीशियन  न होने के कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पा रहे हैं ।

उन्होने बताया कि सीएचसी कोटी को 30 बिस्तर वाला अस्पताल बनाया गया है परंतु खेद का विषय है कि इस अस्पताल में मरीजों के लिए  एक भी बिस्तर उपलब्ध नहीं है । इसी प्रकार जुन्गा में 50 की जगह केवल 25 बिस्तर और सीएचसी मशोबरा में 30 के मुकाबले केवल दस बिस्तर ही रोगियों के लिए उपलब्ध है । 

उन्होने बताया कि मशोबरा ब्लाॅक के अनेक उप स्वास्थ्य केंद्रों में ताले लटके हुए है । इसी प्रकार  स्वास्थ्य संस्थानों में स्टाॅफ नर्स के 56 प्रतिशत, फार्मासिस्टस के 50 प्रतिशत,  लैब तकनीशियन के 71 प्रतिशत, और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के 60 प्रतिशत पदों सहित  रेडियोग्राफर, चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों सहित असंख्य पद रिक्त चल रहे हैं । 

उन्होने निदेश्क से आग्रह किया कि कसुपंटी विस के स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पड़े विभिन्न श्रेणियों के पदों को भरा जाए और स्वास्थ्य संस्थानों में मरीजोें के लिए उपयुक्त  व्यवस्था की जाए ताकि लोगों को गुणात्मक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सके ।

इस मौके पर अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं निशांत ठाकुर, किसान सभा के जिला अध्यक्ष सत्यवान पुंडीर, सचिव जय शिव सिंह ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।