अवैध लकड़ी को कब्जे में लेने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

अवैध लकड़ी को कब्जे में लेने गई वन विभाग की टीम पर जानलेवा हमला

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 08-08-2020

जिला चंबा के सदर थाना के तहत अवैध रूप से राखी गई लकड़ी को कब्जे में लेने गई टीम पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत कीड़ी के साहलुई गांव में अवैध रूप से लकड़ी रखने की गुप्त सूचना जब वन विभाग की टीम को मिली तो, विभाग की टीम जब दबिश देने गई तो विभाग की टीम पर जानलेवा हमला होने का मामला संज्ञान में आया है।

मामला बिते दिन देर रात का है। घटना स्थल से जान बचाने के लिए विभाग की टीम ने हवा में गोली चलानी पड़ी। इस घटना में वन विभाग के कुछ सदस्य घायल हुए है।

जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रहा है। वन परिक्षेत्र अधिकारी साहो सुनील ठाकुर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि विभाग की टीम को जाना पुत्र युसुफ द्वारा अवैध रूप से लकड़ी छुपाने की सूचना मिली थी।

जिसके बाद वन विभाग चंबा की टीम ने वन परिक्षेत्र अधिकारी की अगुआई में वनरक्षक भुवन मोहन पाल, सुरेश कुमार, चौकीदार भिंदरो तथा पुन्नु राम की टीम मौके पर पहुंची।

लेकिन टीम द्वारा कार्रवाई शुरू करते ही जाना पुत्र युसुफ ने परिवार सहित टीम पर लोहे की रॉड व लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में वन परिक्षेत्र अधिकारी सुनील ठाकुर की आंख तथा सिर सहित शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें आई हैं।

उधर, एसएचओ सदर थाना चंबा सकीनी कपूर ने बताया शुक्रवार रात को उक्त मामले की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस टीम दोबारा मौके पर जाकर मामले की छानबीन करेगी।