यमुना शरद महोत्सव के दूसरे दिन ओमापति जम्वाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

उपमंडल पांवटा साहिब में राज्यस्तरीय यमुना शरद यमुनात्सव मेले के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की......

यमुना शरद महोत्सव के दूसरे दिन ओमापति जम्वाल ने बतौर मुख्यतिथि की शिरकत

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   19-10-2021 

उपमंडल पांवटा साहिब में राज्यस्तरीय यमुना शरद यमुनात्सव मेले के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

उन्होंने माँ यमुना बाल पार्क में द्वीप प्रज्ज्वलित व यमुना किनारे माँ यमुना आरती व हवन भी किया। जिसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

ओमापति जम्वाल ने सभी को इस मेले की बधाई दी ओर कहा कि बढ़ा ही हर्ष का विषय है कि कोविड के बीच भी इस मेले का आयोजन हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि  खेलो को बढ़ावा देने की मकसद से प्रतियोगिता को बढ़ावा दिया गया हैं,जिससे युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके,कोरोना के चलते मेलों को नए स्वरूप में मनाने की पहल की गई हैं।

इस दौरान एसडीएम विवेक महाजन ने पुलिस अधीक्षक को बेच लगाकर , टोपी शॉल से सम्मानित किया। भक्ति गायक राम किशन ने यमुना मैया की सुंदर स्तुति प्रस्तुत की।

कार्यक्रम के दौरान एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने सभी लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत ही हर्ष का विषय है कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में पांवटा साहिब में राज्य स्तरीय यमुना शरद मोहत्सव शुरू किया गया है। 

उन्होंने कहा कि कब्बडी खेल प्रतियोगिता को यादगार बनाने के लिए हिमाचल, राज्यस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि 8 बाहरी राज्यो की टीमें हिस्सा ले रही हैं। जिससे कब्बडी को भविष्य में और बढ़ावा मिलेगा।

शरद महोत्सव के दूसरे दिन महिला कबड्डी का शानदार मैच रहा। जिसमें एक दूसरे को खिलड़ियों ने काटें की टक्कर दी। विजेता,ओर उपविजेता का परिणाम देर शाम को होगा। जिसमें ऊर्जा मंत्री पुरष्कार वितरित करेंगे।

इस दौरान तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, एसडीएम विवेक महाजन,डीएसपी वीर बहादुर,सिरमौर क्रिकेट संघ अध्यक्ष अत्तर नेगी, कब्बडी संघ सिरमौर के अध्यक्ष कुलदीप राणा व शहर के कई व्यक्ति उपस्थित रहे।