ताईक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाडियों का दबदबा 

हाल में उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिला के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल हासिल किए

ताईक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर के खिलाडियों का दबदबा 

3 गोल्ड एक सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मैडल किए हासिल

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      30-12-2022

हाल में उत्तराखंड के ऋषिकेश में आयोजित ताइक्वांडो की राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है जिला के खिलाड़ियों ने 3 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर और 3 ब्रोंज मेडल हासिल किए हैं।

ओपन नेशनल टूर्नामेंट प्रतियोगिता में पहली मर्तबा हिमाचल की टीम ने हिस्सा लिया था टीम में सिरमौर जिला से कुल 7 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
मीडिया जिला की ताइक्वांडो कोच नोरी नारू ने कहा कि बताया कि सिरमौर से 7 खिलाड़ी की एक टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहुंची थी और सभी खिलाड़ियों ने मेडल हासिल किए है। 

उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि हिमाचल से इस प्रतियोगिता में टीम ने पहली मर्तबा हिस्सा लिया और बेहतर प्रदर्शन किया। नेक्स्ट ओपन नेशनल टूर्नामेंट प्रतियोगिता से गोल्ड मेडल जीतकर पहुंची ताइक्वांडो खिलाड़ी रिया ने बताया कि उन्होंने प्रतियोगिता में पहली मर्तबा हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल हासिल किया। 

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय कोच नोरी नारू को दिया। उन्होंने कहा कि अब उनका चयन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चंडीगढ़ में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

गोल्ड मेडल हासिल करने वाली रिया  की उपलब्धि से उसके परिजन भी बेहद खुश है रिया की माता सपना ने बताया कि उन्हें इस बात बात की खुशी है कि उनकी बेटी ने राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी उनकी बेटी अच्छा प्रदर्शन करेगी।