प्रदेश शिक्षा विभाग में स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती के लिए ऑनलाइन होगा दस्तावेजों का मूल्यांकन 

प्रदेश शिक्षा विभाग में स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती के लिए ऑनलाइन होगा दस्तावेजों का मूल्यांकन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   06-4-2021

हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग में भरे जाने वाले स्कूल प्रवक्ता न्यू की भर्ती के लिए दस्तावेजों का मूल्यांकन अब ऑनलाइन होगा। राज्य लोकसेवा आयोग ने कोरोना संकट के चलते पुरानी व्यवस्था को बदलने का फैसला लिया है। 

राजनीति शास्त्र और इतिहास विषय की लिखित परीक्षा पास कर भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को 15 से 20 जून तक अपने आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 

हिंदी विषय के अभ्यर्थियों के लिए 21 से 26 जून तक दस्तावेज अपलोड करने की तारीख निर्धारित की गई है। दस्तावेजों का मूल्यांकन 15 अंकों का होगा। इसके आधार पर भर्ती परिणाम निकाला जाएगा। दस्तावेज अपलोड नहीं करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए मान्य नहीं होंगे।

राज्य लोकसेवा आयोग ने जारी निर्देशों में बताया कि कोरोना संकट के चलते आवश्यक दस्तावेजों के मूल्यांकन का कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है।

ऐसे में अब आयोग ने ऑनलाइन ही मूल्यांकन करने का फैसला लिया है। इसके लिए पात्र अभ्यर्थियों को एसएमएस और ई मेल के माध्यम से भी सूचित किया जा रहा है। 

आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि अन्य किसी भी माध्यम से दस्तावेजों का मूल्यांकन मान्य नहीं होगा। अभ्यर्थियों को अपनी यूजर आईडी से आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर कलर पीडीएफ के तौर पर अपलोड करना होगा। 

उन्होंने बताया कि आयोग की वेबसाइट पर दस्तावेजों को अपलोड करने की पूरी प्रक्रिया से अवगत करवाने के लिए विशेष लिंक भी शेयर किया गया है। इसे देखकर अभ्यर्थी अपने दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।