जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद, गुणात्मक शिक्षा देना रहेंगी प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री ने असर की रिपोर्ट को चिंताजनक बताया

जल्द भरे जाएंगे शिक्षकों के खाली पद, गुणात्मक शिक्षा देना रहेंगी प्राथमिकता : रोहित ठाकुर

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     24-01-2023

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा देना हमारी प्राथमिकता रहेगी। मंगलवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री ने असर की रिपोर्ट को चिंताजनक बताया। 

उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे। इसको लेकर जल्द विभागीय बैठक बुलाई जाएगी। नर्सरी शिक्षक भर्ती पर भी बैठक में फैसला लिया जाएगा। कहा कि शिक्षकों के 12 हजार से अधिक पद खाली पड़े हैं। 

इन पदों को कैसे समय रहने भरा जाए, इसका समाधान निकाला जाएगा। पारदर्शी ट्रांसफर नीति लाने का प्रयास रहेगा। विभाग में युक्तिकरण के जरिये दूरदराज व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाएगा। विभाग में 10 हजार के करीब जेबीटी व टीबीटी, दो हजार पद प्रवक्ता के खाली चल रहे हैं।