सिरमौर के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी, कहीं संपर्क मार्ग अवरुद्ध
सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में एक बार फिर बर्फबारी हुई है क्षेत्र में देर रात हुई सीजन की चौथी बर्फबारी के बाद जहां यातायात व्यवस्था है फिर से चरमरा गई है
लोक निर्माण विभाग ने कुछ सम्पर्क मार्ग किए बहाल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 13-02-2022
सिरमौर जिला के ऊपरी क्षेत्र में एक बार फिर बर्फबारी हुई है क्षेत्र में देर रात हुई सीजन की चौथी बर्फबारी के बाद जहां यातायात व्यवस्था है फिर से चरमरा गई है वहीं कई स्थानों पर विद्युत आपूर्ति भी बाधित है।
हालांकि लोक निर्माण विभाग ने तुरंत प्रभाव से सड़क बनाने की कोशिश शुरू कर दी है। हरिपुरधार व आसपास के क्षेत्रों में 4 से 5 इंच ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है।
नाहन में मीडिया से बात करते हुए उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि बारिश और बर्फबारी के मध्य नजर उपमंडल स्तर पर कमेटियां बनाई गई है जो पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
डीसी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए गए है और कई संपर्क मार्ग को बहाल किया जा चुका है जबकि अन्य बन्द पड़े संपर्क मार्गो को बहाल करने की कोशिश लगातार जारी है।
डीसी ने कहा कि बर्फबारी के कारण बाधित हुई बिजली समस्या को आज शाम तक बहाल कर दिया जाएगा ताकि लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना ना करना पड़े।