कसौली में सैलानियों पर रिजर्व फोर्स रखेगी नजर, कोरोना नियमों की अवहेलना पर होगी सजा

कसौली में सैलानियों पर रिजर्व फोर्स रखेगी नजर, कोरोना नियमों की अवहेलना पर होगी सजा

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  11-07-2021

कोरोना में लगी बंदिशों में ढील के बाद से जिले के कसौली व चायल में काफी संख्या में पर्यटक उमड़ रहे हैं। पर्यटन स्थलों से इन दिनों भीड़भाड़ की काफी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

इससे चिंतित होकर सरकार ने जिला सोलन के पर्यटन स्थलों में कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करवाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं। पुलिस विभाग की मानें तो पर्यटन नगरी कसौली में आने वाले दिनों में एक रिजर्व तैनात की जाएगी, जो वहां नियमों का उल्लंघन करने वाले पर्यटकों पर नजर रखेगी।

इस रिजर्व फोर्स में 28 जवान होंगे व कसौली शहर के हर चप्पे पर नजर रखेंगे। मैदानी क्षेत्रों में भीषण गर्मी पड़ने के बाद काफी संख्या में पर्यटक प्रदेश का रुख कर रहे हैं, जिससे पर्यटन स्थलों पर शारीरिक दूरी सहित अन्य नियमों का उल्लंघन हो रहा है। पुलिस टीम पर्यटकों को मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए भी जागरूक करेगी। 

कसौली में काफी समय से चली आ रही पार्किंग की समस्या समाप्त हो गई है। बीते दिनों से यहां 250 वाहनों की क्षमता वाली पार्किंग को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों व पर्यटकों को सुविधा हुई है, वहीं अब जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी।

करोड़ों रुपये से बनी इस पार्किंग का अभी उद्घाटन नहीं हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निधन के कारण उद्घाटन कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था, जो अब आगामी दिनों में होगा।जिले में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

एसपी सोलन अभिषेक यादव ने बताया कि कसौली के लिए एक रिजर्व भेजी जाएगी, जिसमें 28 जवान तैनात होंगे। पर्यटन स्थलों पर कोरोना से बचाव के नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा।