प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 04-05-2021
इस कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव हजारों जिंदगीयों के लिए खतरा बन सकते है। जहां एक और मद्रास हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग पर ही हत्या का मामला दर्ज करने तक की टिप्पणी कर डाली थी, बंगाल में चुनाव प्रचार प्रसार को लेकर नेताओं की भी काफी आलोचना हुई थी।
वहीं अब सिरमोर ऑपरेटर यूनियन में चुनाव की घोषणा किए जाने के बाद सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, कि आखिर प्रशासन को ऐसी क्या जल्दबाजी पड़ गई कि चुनाव कराने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही हजारों लोगों की जान को खतरे में डाला जा रहा है।
गौर हो कि आज भी सिरमोर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के दो सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताते है कि वह लोग लगातार यूनियन में जा रहे थे तथा यूनियन के लोगों व पदाधिकारियों के संपर्क में थे ऐसे में इन चुनाव को कुछ समय के लिए ताला भी जा सकता है। वहीं प्रशासन जहां एक और पुलिस के साथ मिलकर लोगों पर सख्ती बरत रहा है, वहीं ऐसे में इन चुनावों में आखिर कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों को कैसे पूरा किया जा सकेगा।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल 2019 को हुए चुनाव का चुनाव सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन का चुनाव संपन्न हुआ था। सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के चुनाव में भाजपा को झटका लगा था जिसमें राजिंदर सिंह नारंग ने विजय प्राप्त की। इस जीत में पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चन्नी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई प्रचार प्रसार में सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पूर्व प्रधान चरणजीत सिंह चन्नी कंधे से कन्धा मिलकर राजेन्द्र सिंह नारंग के साथ चले थे |
चरणजीत सिंह चन्नी की ताजपोशी सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन में चेयरमैन के रूप में हुई थी। वहीँ राजेन्द्र सिंह नारंग ने अपने विरोधी बलजीत सिंह नागरा को 98 मतों से शिकस्त देकर प्रधान पद पर कब्जा किया था। गत वर्ष चुनाव होने थे परंतु कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान यह चुनाव नहीं हो सके।