हिमाचल को  पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का मिला सम्मान  

हिमाचल को  पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का मिला सम्मान  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   16-12-2020

हिमाचल प्रदेश को पहाड़ी राज्यों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की ओर से क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) और इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) पर आयोजित दो दिवसीय वेब सेमिनार के दौरान दिया गया।

कार्यक्रम में हिमाचल की ओर से डीआईजी क्राइम व सीसीटीएनएस के नोडल अफसर बिमल गुप्ता ने शिरकत की। डीआईजी ने बताया कि सीसीटीएनएस का इस्तेमाल पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों के डाटाबेस को तैयार करने, एक-दूसरे से साझा करने और अपराध व अपराधियों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसके लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डीजीपी संजय कुंडू व हिमाचल प्रदेश पुलिस को बधाई दी है।