खाना परोसने वाले सर्किट हाउस कर्मियों का होगा कोविड टेस्ट : सीएमओ

खाना परोसने वाले सर्किट हाउस कर्मियों का होगा कोविड टेस्ट : सीएमओ

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 08-08-2020

हिमाचल के सर्किट हाउस ऊना में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को खाना परोसने वाले कर्मियों के कोविड टेस्ट किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सर्किट हाउस में तैनात किए कर्मचारियों सहित मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाने एवं खाना परोसने वाले लोगों के कोविड टेस्ट करवाने को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रपत्र जारी किया है।

हाल ही में ऊर्जा मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर मुख्यमंत्री के लिए खाना बनाने एवं खाना परोसने वाले सर्किट हाउस के कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाने के लिए कहा है।

एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को प्रपत्र जारी किया गया है। उधर, उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि सर्किट हाउस में तैनात पुराने स्टाफ को बदलकर नया स्टाफ खाना बनाने एवं परोसने के लिए तैनात किया जाएगा।

लोनिवि के अधिकारियों को सूचना दी गई है। लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन जीएस राणा ने कहा कि उन्हें अभी तक सर्किट हाउस के कर्मियों के कोविड टेस्ट करवाने को लेकर प्रशासन की ओर से कोई प्रपत्र नहीं मिला है।

सीएमओ डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि उपायुक्त कार्यालय से सर्किट हाउस ऊना में तैनात कर्मियों के कोविड टेस्ट करवाने को कहा गया है। कहा कि सर्किट हाउस ऊना में तैनात करीब आधा दर्जन कर्मचारियों के कोविड जांच को सैंपल लिए जाएंगे।