खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे प्रशासन , जारी रहेगा संघर्ष : प्रदीप 

पांवटा साहिब के टूरिज्म होटल में आज मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस वार्ता कीऔर कहा कि गिरी नदी में खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।

खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे प्रशासन , जारी रहेगा संघर्ष : प्रदीप 
अंकिता नेगी  - पांवटा साहिब   06-12-2021
 
पांवटा साहिब के टूरिज्म होटल में आज मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने प्रेस वार्ता कीऔर कहा कि गिरी नदी में खनन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि जो धमकियां विपक्ष की ओर से उसे मिल रही है वह उन धमकियों से नही डरता है क्योंकि वह सच का साथ नही छोड़ेगा।
 
मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा को जो धमकी विपक्ष की और से उन्हें सरेआम दी गयी है थी, उसकी भी माफी मांग दी गयी है और इससे ही साफ जाहिर होता है कि वह सच हैं।
 
प्रदीप का कहना है कि पुरुवाला पुलिस थाना के बिल्कुल निकट खनन धड़ल्ले से खुलेआम हो रहा है। जब इस बाबत पुलिस थाने में शिकायत की गई तो एसएचओ पुरुवाला विजय रघुवंशी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जो उन्हें शोभा नहीं देता,अब तो मानों ऐसा लगता है कि पुलिस , प्रशासन, विभाग,की खनन माफियाओं के साथ मिलीभगत है।
 
मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदीप ने कहा कि पांवटा साहिब की गिरी नदी का सीना खनन माफिया पिछले एक माह से छलनी करने पर तुले हुए हैं,वहीं रेत बजरी से भरी ट्रालियां गिरी से ले जाई जा रही है,जिसका वह विरोध कर रहे हैं।
 
इसके अलावा जो क्रेशर का माल है वह भी इसी मार्ग से गिरी नदी में डाला जा रहा है,जिसके कारण जीव जंतु,व अन्य प्राणी भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बाबत वन विभाग, पुलिस विभाग को कई दफा शिकायत सौंप दी गयी है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही इस ओर नहीं हुई है।
 
निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि गिरी नदी में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ शीघ्र कार्यवाही की जाए,वहीं एचएचओ पुरुवाला की यहां से ट्रांसफर की जाए,एसएचओ द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने पर सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई है।
 
इस दौरान सालवाला पंचायत की दर्जनों महिला पहुंची, जहां एसडीएम विवेक महाजन को ज्ञापन सौंपा गया,हालांकि एसडीएम आज अपने कार्यालय में अनुपस्थित रहे लेकिन ज्ञापन कर्मचारी के द्वारा रिसीव किया गया।