खुशखबरी : हिमाचल में हार्ट, किडनी, कैंसर और डायबिटीज समेत 133 दवाइयों के रेट तय 

हिमाचल में हार्ट, किडनी, कैंसर और डायबिटीज समेत 133 दवाओं की खुदरा कीमतें तय कर दी गई है। दवा मूल्य निर्धारण नियामक ( एनपीपीए ) ने कीमतें तय की हैं

खुशखबरी : हिमाचल में हार्ट, किडनी, कैंसर और डायबिटीज समेत 133 दवाइयों के रेट तय 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन  16-01-2023
 
हिमाचल में हार्ट, किडनी, कैंसर और डायबिटीज समेत 133 दवाओं की खुदरा कीमतें तय कर दी गई है। दवा मूल्य निर्धारण नियामक ( एनपीपीए ) ने कीमतें तय की हैं। इस बारे में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इन दवाइयों में अलग-अलग टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन और पाउडर शामिल हैं। 
 
 
इसमें कुल दवाओं की दरें बढ़ाई गई है, जबकि कुछ के दाम कम भी किए गए हैं। यह एक रूटीन प्रोसेस है, जो समय-समय पर एनपीपीए की ओर से पूरा किया जाता है। दवाओं में लुकोनाजोल टेबलेट, एथमब्यूटॉल , पायराजनिमाइड टेबलेट, फेनोबार्बिटोने टेबलेट, अमियोडैरोन टेबलेट, एथमब्यूटॉल टेबलेट, लूकोनाजोल, एजिथ्रोमाइसिन, 
 
 
एलोप्यूरिनॉल, प्रोप्रानोलोल, हाइड्रो क्लोरोक्वीन, कार्बिमाजोल, सेफिक्सिम, इमैटिनिब, टेमोक्सीफेन, टेमोक्सीफेन, एल-एस्पैरजाइनेज इंजेक्शन पाउडर, लोक्विन टेबलेट, थैलिडोमाइड कैप्सूल, क्लोनाजेपाम , क्लोजापाइन, मेट्रोनिडाजोल टेबलेट, हाइड्रोक्सीयूरिया कैप्सूल, ब्रूफिन, एसिटाजोल समेत कई दवाएं शामिल हैं।