खाँसी जुखाम होने पर जल्द ही अस्पताल जाकर करवाए चेकअप : सुखराम चौधरी

खाँसी जुखाम होने पर जल्द ही अस्पताल जाकर करवाए चेकअप : सुखराम चौधरी

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   18-05-2021

मंगलवार को पांवटा साहिब के विश्राम गृह में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि समय रहते अस्पताल पहुंच कर अपनी परिवार और अपनी सुरक्षा करें।

उन्होंने कहा की अगर किसी को भी खांसी-जुकाम बुखार है तो अपना कोरोना टैस्ट अवश्य करवाएं। सुखराम चौधरी ने कहा कि सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के लोग कोरोना टैस्ट के लिए पहुंच रहे हैं। सभी बीमार आगे आएं और टैस्ट करवाएं।

ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके। उन्होंने कहा ऐसा देखा जा रहा है कि लोग बिमार हैं लेकिन टैस्ट के लिए सामने नहीं आ रहे हैं।

कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा सहित जिला सिरमौर में ऑक्सीजन के साथ पर्याप्त मात्रा में बैड का इंतजाम कर दिया गया है लोग घबराए नहीं समय पर अपना इलाज करवाएं।

उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि बूथ स्तर पर बीमार लोगों का पता लगाएं और उनकी लिस्ट तैयार करें और मंडल के अधिकारियों को भेजें ताकि ऐसे लोगों का पता किया जा सके।

उन्होंने कहा कि अगर जीवन बचाना है तो लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट करवाएं हमने हर पंचायत में हर पीएचसी पर टेस्ट करवाने का इंतजाम करवाया है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी ने पत्रकारों को ऑक्सीमीटर और मास्क भी भेंट किए।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाष चौधरी, समाजसेवी अनिल सैनी, राहुल चौधरी, चरणजीत चौधरी, रोहित चौधरी आदि मौजूद रहे।