खस्ताहाल सड़कें क्षेत्र के सौंदर्य मे बनी ग्रहण का कारण
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनायी जाए नई तकनीक
यंगवार्ता न्यूज़ - प्रीति चौहान 07-02-2021
गुरु की नगरी पावटा साहिब जहां एक और अपनी खूबसूरती ओर सौन्दर्य के लिए प्रसिद्ध है वहीं दूसरी और यहाँ की टूटी सड़कें आम जन सहित पर्यटकों के लिए एक परेशानी बनी हुई है।
हैरानी की बात तो यह है कि यह टूटी सड़कें पर्यटन स्थल पावटा साहिब के गुरुद्वारे के ठीक सामने है। प्रतिदिन यहाँ पर हजारों की तादात मे पर्यटक घूमने आते हैं, साथ ही यह रास्ता उप प्रभागीय न्यायाधीश कार्यालय से होकर गुजरता है।
गुरु की नगरी पावटा साहिब की जगह जगह टूटी सड़कें यहां की सुंदरता को प्रभावित करती है। आम जन का कहना है कि एस डी एम कार्यालय मे किसी कारण वश जाना पड़ता है तो सड़को का हाल देखकर जाना मुश्किल हो जाता है।
स्थानीय लोगों की मांग है की गुरु की नगरी के सौंदर्य को बनाये रखने के लिए इन सड़कों का निर्माण करवाया जाए। साथ ही यहाँ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कुछ नयी तकनीकी अपनायी जाए ताकि पर्यटकों के लिए भी एक अच्छा संदेश हमारे क्षेत्र से मिल सके।