गौ रक्षकों को आ रही समस्याओं पर हुआ मंथन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 29-10-2021
सिरमौर जिला में गौशालाओं की वास्तविक स्थिति जानने के लिए गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे और यहां बैठक कर गौशाला संचालकों के सामने आ रही समस्याओं पर मंथन किया।
मीडिया से बात करते हुए गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य रूप से सिरमौर जिला में गौशालाओं के भीतर गो संचालकों को सामने आ रही समस्याओं पर मंथन किया गया।
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार गोसवा को लेकर गंभीर है और कई महत्वपूर्ण कदम इस सरकार ने सत्ता में आने के बाद गौ सेवा के लिए उठाए हैं उन्होंने कहा कि 2 साल पहले जब सरकार ने गौ सेवा आयोग का गठन किया था तो उस समय प्रदेश में 102 गौशालाए थी जिनकी संख्या बढ़कर 194 हो गई है साथ गौशालाओं में गोवंश की संख्या 7800 से बढ़कर 19400 हो रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य में लगातार गौशालाओं की स्थिति को सुधारा जा रहा है और लोग भी बड़ी सँख्या में गौ सेवा के लिए इन गौशालाओं में आगे आ रहे है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हिमाचल प्रदेश में 10 काऊ सेंचुरी में काम चल रहा है जिनमें बड़ी संख्या में गौवंश रखे जा रहे है।