गजब संयोग पांच भाई एक ही दिन मनाते हैं वैवाहिक वर्षगांठ
यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 13-05-2020
हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरिपार क्षेत्र में एक ऐसा संयुक्त परिवार भी है, जिसमें पांच दंपतियों की वैवाहिक वर्षगांठ एक ही दिन आती है। हर वर्ष 12 मई के दिन इस परिवार के लोगों के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है।
इस दिन परिवार के चार सगे भाई और एक चचेरा भाई अपनी धर्मपत्नियों और अन्य परिजनों के साथ मिलजुल कर खुशी को साझा करते हैं।
गिरिपार के आंजभोज क्षेत्र में नघेता गांव का यह परिवार हमारे समाज में संयुक्त परिवार की परंपरा और उसकी खूबियों की मिसाल बना है।
12 मई 2020 को अपने विवाह की वर्षगांठ मनाने वाले दिनेश शर्मा और रीता शर्मा का कहना है कि यह संयोग की ही बात है।
पहले दोनों बड़े भाइयों सुरेश और दिनेश का विवाह एक ही दिन हुआ। 12 मई 1998 में सुरेश शर्मा- मिथलेश और दिनेश शर्मा-रीता के साथ विवाह के पवित्र बंधन में बंधे।
मंगलवार को दोनों दंपतियों की 22वीं सालगिरह है। इसके बाद दोनों ही छोटे भाइयों का विवाह भी एक ही दिन हुआ।
वर्ष 2009 की 12 मई को राजू-तारा व सुदेश-प्रोमिला का विवाह हुआ। इसी मंगलवार को दोनों दंपतियों की विवाह की 11वीं वर्षगांठ थी।
अब, जरा अजब संयोग भी देखिए। संयुक्त परिवार में चचेरे भाई सुभाष व श्यामा शर्मा का विवाह भी वर्ष 2018 को 12 मई की तिथि को ही हुआ।
इस दंपती की भी मंगलवार को विवाह की तीसरी वर्षगांठ थी। ऐसे में इस संयुक्त परिवार की 5 दंपतियों के विवाह की वर्षगांठ हर वर्ष 12 मई को एक साथ होती है।