गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटों पर रिकार्ड तोड़ जीत की दर्ज

मुझे भरोसा है कि नरेंद्र का रिकार्ड भूपेंद्र तोड़ेगें, पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यह बात कही थी और यह बात सौ फीसदी सच साबित हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड 156 सीटों पर जीत मिली है। यह बहुमत के लिए जरूरी 92 सीटों से कहीं ज्यादा

गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 156 सीटों पर रिकार्ड तोड़ जीत की दर्ज

न्यूज़ एजेंसी - अहमदाबाद     09-12-2022

मुझे भरोसा है कि नरेंद्र का रिकार्ड भूपेंद्र तोड़ेगें, पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान यह बात कही थी और यह बात सौ फीसदी सच साबित हो गई है। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड 156 सीटों पर जीत मिली है। यह बहुमत के लिए जरूरी 92 सीटों से कहीं ज्यादा है। गुजरात का 1960 में गठन हुआ था और उसके बाद से अभी तक किसी ने भी इतनी सीटें हासिल नहीं की थीं। 

1985 में कांग्रेस के माधव सिंह सोलंकी की लीडरशिप में कांग्रेस 149 सीटों पर जीती थी। इसे अब तक गुजरात में रिकार्ड माना जाता था, जिसे भाजपा ने तोड़ दिया है। भाजपा के लिए लगातार 7वीं बार गुजरात में जीत हासिल करना भी एक रिकार्ड ही है। गुजरात में भाजपा की जीत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी को 53 फीसदी वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस 26.8 पर्सेंट पर ही अटक गई है। 

माना जा रहा है कि इसकी वजह आम आदमी पार्टी की ओर से वोटों का काटा जाना है। अरविंद केजरीवाल की आप को 13.6 फीसदी वोट मिले हैं। इससे साफ है कि केजरीवाल की पार्टी यदि मुकाबले में नहीं होती तो कांग्रेस को 40 फीसदी के करीब वोट मिल सकते थे, जितने उसे हासिल होते रहे हैं।

गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल ने बताया कि 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भूपेश पटेल शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। गुजरात में भाजपा की विराट जीत के बाद पीएम मोदी ने गुजरात की जनता को धन्यवाद दिया। 

उन्होंने कहा कि ऐसे नतीजे देखकर मैं अभिभूत हूं। लोगों ने विकास की राजनीति को अपना आशीर्वाद दिया है और यह भी बता दिया है कि वे इस विकास को और भी तेजी से जारी रखना चाहते हैं। मैं गुजरात की जन-शक्ति के आगे सिर झुकाता हूं।