गणित स्पर्धा के विजेताओं को डा. राजीव बिंदल ने किया सम्मानित 

हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद हिमकॉस्ट ए तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस नेशनल मैथमेटिक्स डे कार्यक्रम अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नहान के प्रांगण में संपन्न हुआ।

गणित स्पर्धा के विजेताओं को डा. राजीव बिंदल ने किया सम्मानित 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  23-12-2021
 
हिमाचल प्रदेश राज्य विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद हिमकॉस्ट ए तथा प्रारंभिक शिक्षा विभाग जिला सिरमौर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय गणित दिवस नेशनल मैथमेटिक्स डे कार्यक्रम अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल नहान के प्रांगण में संपन्न हुआ।
 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राजीव बिंदल पूर्व अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश विधानसभा एवं माननीय विधायक नाहन ने शिरकत की। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के ने विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किए गए। राष्ट्रीय गणित दिवस में गणित ओलंपियाड, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, जूनियर, सीनियर वर्ग वैदिक गणित आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
 
कार्यक्रम के दौरान जिला सिरमौर के 40 विद्यालयों के लगभग 200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल एवं आयोजन समिति में अयूब खान, दीपक जिंदल ,आशीष शर्मा, सुरेंद्र कुमार , सचिन अग्रवाल , देवराज , अजय शर्मा , राकेश बंसल , सुरेंद्र कुमार एवं अंजली शर्मा आदि शामिल रहे।  विद्यार्थियों को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला पंजाब के द्वारा वर्चुअल माध्यम से भी राष्ट्रीय गणित दिवस गतिविधियों के माध्यम से जोड़ा गया। 

उप शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर करमचंद ने मुख्य अतिथि का  सम्मान  किया। कार्यक्रम की पूर्ण रिपोर्ट एवं स्वागत शालू परमार विज्ञान सुपरवाइजर जिला सिरमौर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
 
अनिल जैन चेयरमैन,  सचिन जैन सचिव एवं प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी ने भी मुख्य अतिथि को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया। राष्ट्रीय गणित दिवस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे।