आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार : डॉ बिंदल

भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में भाजपा पूरी तरह से तैयार है और इस बार प्रदेश में मिशन रिपीट होने वाला

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा पूरी तरह तैयार : डॉ बिंदल

चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में बैठकों का दौर लगातार जारी

पीएम किसान सम्मान निधि और आयुष्मान योजना बनी मददगार

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      28-08-2022

भाजपा चुनाव प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष व पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ राजीव बिंदल ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हिमाचल में भाजपा पूरी तरह से तैयार है और इस बार प्रदेश में मिशन रिपीट होने वाला है।

जिला मुख्यालय नाहन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक राजीव बिंदल ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर लगातार जारी है। 

बिंदल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की कई ऐसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है जिसका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों और सभी योजनाओं को पार्टी के कार्यकर्ता आम लोगों के बीच ले जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 60 साल से ऊपर की आयु के सभी लोगों को पेंशन देने का निर्णय जयराम सरकार ने लिया जिससे प्रदेश में 3 लाख से अधिक लोग सीधे तौर पर लाभान्वित हो रही है। 

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जहां किसान सीधे तौर पर लाभान्वित हुए हैं वहीं केंद्र की आयुष्मान और प्रदेश की हिम केयर योजना से भी लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। बिंदल ने कहा कि चुनाव प्रबंधन समिति सभी जिलों में बैठके कर आगामी रणनीति तैयार करेंगी।