गत साढ़े चार वर्षों में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और गांव का हुआ एक समान विकास : सत्ती
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में जन समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकतर को मौके पर ही हल कर दिया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 18-07-2022
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज ग्राम पंचायत देहलां अप्पर में जन समस्याएं सुनीं। इनमें से अधिकतर को मौके पर ही हल कर दिया गया और शेष समस्याओं का संबंधित विभागों के माध्यम से शीघ्र समाधान करवाने का सत्ती ने स्थानीय ग्रामीणों को आश्वासन दिया।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रदेशवासियों की मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करना मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार के पिछले साढ़े चार सालों के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र सहित प्रत्येक गांव में एक समान विकास हुआ है।
सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र को लगभग 2000 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात से आज ऊना विस एक मॉडल विधानसभा क्षेत्र बनने की राह में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बिल माफ करना और एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को किराए में पचास प्रतिशत की छूट प्रदान करने से प्रदेश के लाखों लोगों को राहत मिली है।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर िंसह बग्गा, बीडीसी सदस्य नरदेव सिंह, अप्पर देहलां के प्रधान रुपिन्द्र सिंह देहल, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष परमजीत सिंह देहल, पूर्व प्रधान अमरैल सिंह, जरनैल सिंह लंबददार, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलबीर सुखू, निर्मल सिंह , सतनाम सिंह, जगत सिंह, बग्गा सिंह, जसवीर सिंह, देव सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।