गांधी जयंती पर 61 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाएंगे दिव्यांग धावक वीरेंद्र

गांधी जयंती पर 61 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाएंगे दिव्यांग धावक वीरेंद्र

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 19-09-2020

सिरमौर जिला के संगठन से ताल्लुक रखने वाले दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर एक खास मकसद के साथ 61 किलोमीटर लंबी दौड़ लगाएंगे।

दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह लोगों को स्वच्छ भारत- स्वस्थ भारत ,फ़ीट इंडिया व नशा मुक्त भारत का संदेश देने के मकसद से यह दौड़ लगाएंगे। धावक वीरेंद्र सिंह रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगड़ाह से यह दौड़ शुरू करेंगे जो जिला मुख्यालय नाहन में संपन्न होंगी।

दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस दौड़ के जरिए वह लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान में लोग अपना सहयोग दें और प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करे ताकि पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सके ।

उन्होंने कहा कि की दौड़ के जरिए लोगों को फिट इंडिया मोमेंट से जुड़ना चाहते हैं ताकि करोना काल के दौरान भी लोग व्यायाम व योग कर खुद को स्वस्थ रखे। उन्होंने कहा कि युवाओं को वह नशा मुक्त भारत का संदेश भी देना चाहते है ताकि युवा नशे को छोड़ खेलकूद और पढ़ाई की तरफ जाएं।

दिव्यांग धावक का कहना है कि वह चाहते हैं कि युवा नशे का नहीं बल्कि खेलकूद और स्टडी का नशा करे। गत वर्ष धावक वीरेंद्र ने प्लास्टीक मुक्त भारत का संदेश देने के लिए शिमला से चंडीगढ़ की दौड़ लगाई थी वहीं इन्होने दो चैरिटी रन कर गरीब लोगों के इलाज के लिए पैसा भी जुटाया था। दौड़ में दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह ने कई बार जिला व प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है।