गुरु की नगरी पांवटा साहिब में होला मोहल्ला में पहलवानी में रोहित ने जीता दंगल 

गुरु की नगरी पांवटा साहिब होला मोहल्ला का विशाल दंगल के साथ आधिकारिक समापन हो गया। शनिवार को नगर परिषद द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया

गुरु की नगरी पांवटा साहिब में होला मोहल्ला में पहलवानी में रोहित ने जीता दंगल 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   27-03-2022

गुरु की नगरी पांवटा साहिब होला मोहल्ला का विशाल दंगल के साथ आधिकारिक समापन हो गया। शनिवार को नगर परिषद द्वारा विशाल दंगल का आयोजन किया जिसमें पुरूष पहलवानों के साथ साथ महिला पहलवानों ने भी अपना जलवा दिखाया।

इस दंगल में हिमाचल सहित पड़ोसी राज्य हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब आदि स्थानो से करीब सैंकड़ों पुरूष और महिला पहलवानों ने भाग लिया। पहलवानों ने गजब के दांव-पेंच लगाकर दर्शको को आनंदित किया। दंगल मे पुरुष वर्ग मे माली का मुकाबला रोहतक के रोहित और दिल्ली के कृष्ण के बीच हुआ। 

इस रोमांचक मुकाबले में रोहतक के रोहित ने माली अपने नाम की। विजैता पहलवान को 31 हजार रुपए व बुर्ज और उपविजैता को 25 हजार रुपए देकर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री ने सम्मानित किया।

इससे पहले इस दंगल का शुभारम्भ ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विधिवत किया। दंगल को देखने के लिए हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे। कार्यक्रम मे पंहुचने पर नगर परिषद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन निर्मल कौर ने मेले के सफल आयोजन में पुलिस व प्रशासन सहित आम जनता के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है। जिसे हमे बरकरार रखना है। उन्होंने नगर परिषद और गुरूद्वारा श्री पांवटा साहिब प्रबंधक कमेटी को मेले के सफल आयोजन की बधाई दी।